अब आप न्यूज्ड हिंदी में पढ़ सकते हैं। यहाँ क्लिक करें
Home » Religion » Happy Raksha Bandhan 2020: Top 20 Rakhi wishes, messages, and shayari in Hindi to share with your siblings

Happy Raksha Bandhan 2020: Top 20 Rakhi wishes, messages, and shayari in Hindi to share with your siblings

Over the years, the tradition has continued with sisters tying a ‘rakhi’ around the wrist of brothers, and them promising to protect them always.

By Newsd
Updated on :
Happy Raksha Bandhan 2020: Top 20 Rakhi wishes, messages, and shayari in Hindi
Image Credit: Live Sach

Raksha Bandhan, also referred to as ‘Rakhi’ is a day that celebrates the bond and the love between a brother and a sister, or siblings in general. Hindus are all set to celebrate the festival tomorrow, i.e. August 3.

Over the years, the tradition has continued with sisters tying a ‘rakhi’ around the wrist of brothers, and them promising to protect them always. The Rakhi band itself serves as a protection for the brothers.  This is a grand festival of India to celebrate the relation between brothers and sisters. In 1905, Nobel Laureate Rabindranath Tagore started Rakhi Mahotsav when Bengal was divided by the partition. Raksha Bandhan 2020 is going to be celebrated on August 3.

Top 20 Raksha Bandhan Wishes, Messages, and Shayari in Hindi to share with your siblings:

Raksha Bandhan Wishes:

रेशम की डोरी फूलो का हार
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की खुशी में भाई की खुशी है
देखो दोनों में कितना है प्यार।
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं

चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार

 राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली कलाई पीछे करो,
पहले रूपये हजार दो
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं

भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने मां को बनाया
और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया!!
-Happy Raksha Bandhan 2020

रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई !
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई !!
बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई !
सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई…!!

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़

Raksha Bandhan Shayari:

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा

बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा

है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा

दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा
याद ना करूँ आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा

ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा
हाथ गर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा

हैप्पी रक्षा-बंधन दीदी

चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार

मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं

खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है..
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है..
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई

दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने
सच तो ये है मगर
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं

कितनी भाग्यशाली होगी यह बहन ज़िसको विदा करते समय
भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश कि हर बहन को एसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे…

Raksha Bandhan messages: WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Facebook Photos, Instagram Quotes to wish your sibling Happy Rakhi

Happy Raksha Bandhan 2020: Top 3 guilt-free recipes to satisfy your taste buds this Rakhi

Happy Raksha Bandhan 2020: Top 20 Rakhi wishes, messages, and shayari in Hindi to share with your siblings

Happy Raksha Bandhan 2020: Rakhis and Pooja Thalis to make your sibling’s day

Raksha Bandhan 2020: Easy and best makeup tips to ace gorgeous beauty look

Raksha Bandhan 2020: Wishes, images, quotes, and WhatsApp status messages to share on this special day

Related

Latests Posts


Editor's Choice


Trending